Video by via Dailymotion
Source
आज विश्वभर में अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। मध्य प्रदेश में किस तरह से टाइगर का कुनबा बढ़ा उसको लेकर वाइल्डलाइफ पीसीसीएफ़ शुभरंजन ने बताया कि हमारे प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा प्राप्त है। वन क्षेत्र के अलावा पूरे देश की 20 फ़ीसदी बाघ की आबादी हमारे प्रदेश में है। इनके संरक्षण के लिए हमारे अधिकारी बाघ के साथ साथ पैदल चलकर उनकी मॉनिटरिंग करते हैं। पहले के समय टाइगर का शिकार गोली मारकर किया जाता है। अब टाइगर का शिकार फंदा डालकर करते हैं, इसलिए टाइगर को सुरक्षित करने के लिए पैदल सुपरविज़न करते हैं।
#Bhopal #MadhyaPradesh #InternationalTigerDay #SaveTigers #TigerReserve #ProjectTiger