Katra में Mata Vaishno Devi Shrine Board की Ropeway परियोजना का विरोध लगातार जारी

Video by via Dailymotion
Source

कटरा: जम्मू कश्मीर के कटरा में माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ताराकोट मार्ग के लिए प्रस्तावित रोपवे परियोजना का विरोध चौथे दिन भी जारी है। भवन मार्ग पर दुकानदारों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। भवन मार्ग पर पंचायत पुराना दारूड के निवासियों के साथ ही घोड़ा, पिट्ठी और पालकी के मजदूरों ने काम बंद रखा। भवन मार्ग पर बाणगंगा क्षेत्र से लेकर मिल्क बार क्षेत्र तक सभी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। घोड़ा, पिट्ठी तथा पालकी मजदूरों की हड़ताल से मां वैष्णो देवी यात्रा के श्रद्धालुओं को पैदल ही यात्रा करनी पड़ रही है। हालांकि भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र से भवन तक श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा, हेलीकॉप्टर सेवा निरंतर मिल रही है। हड़ताल से दिव्यांगों के साथ बुजुर्गों, महिलाओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

#jammukashmir #katra #vaishnodeviyatra #vaishnodevishrineboard #ropewayproject

Go to Source