Ahmedabad में PM Modi ने खुद की आलोचनाओं पर दिया करारा जवाब

Video by via Dailymotion
Source

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद लगभग 8500 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले 100 दिन में न जाने कैसी कैसी बातें होने लगी। इस दौरान मेरा मजाक उड़ाने लगे, मोदी का मखौल उड़ाने लगे..भांति भांति के तर्व वितर्क बताते रहे, मजा लेते थे। लोग भी हैरान थे कि मोदी क्या कर रहा है, क्यों चुप है इतना अपमान हो रहा है। ये सरदार पटेल की भूमि से पैदा हुआ बेटा है। हर मजाक, हर मखौल, हर अपमान को सहते हुए एक प्रण लेकर 100 दिन मैंने आपके कल्याण के लिए, देशहित के लिए नीति बनाने और निर्णय लेने में जुटा दिए और तय किया था जिनको जितना मखौल उड़ाना है उड़ाने दो उनको भी तो मौज आएगी। मैंने तय किया था एक भी जवाब नहीं दूंगा जिस रास्ते पर मुझे देश के कल्याण के मार्ग पर चलना है कितने ही प्रकार के हंसी-मजाक ठिठोरापन होता रहे मैं अपनी इस राह से भटकूंगा नहीं।

#pmnarendramodi #ahmedabad #gujarat #ahmedabadmetro #developmentprojects

Go to Source